मप्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में क्या बागी खेल बिगाडेंगे... बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से जो गाइडलाइन जारी हुई है वो कुछ इसी तरफ कर रही है इशारा..ओबीसी को 27 नहीं बल्कि 14 फीसदी ही आरक्षण मिलेगा.. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण की सीमा ना हो... बहरहाल इस फैसले से दोनों ही पार्टियों में बागियों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है.. और ये बागी दोनों पार्टियों को टेंशन दे सकते हैं... यानी चुनाव तो छोटे है लेकिन पार्टियों की ये चिंता बड़ी है इससे निपटने की दोनों पार्टियों की क्या तैयारी है